• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

MySarkariResult

  • Latest Jobs
  • Admit Card
  • Answer Key
  • Result
  • Admission
  • Counseling
  • Free Job Alert
You are here: Home / Archives for Admission

Admission

CUET 2022 Registration Application Form Apply Online

Last Modified - April 9, 2022

CUET 2022 Registration Application Form Apply Online Exam Date Time-राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए ने यूजी एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी 2022 आवेदन फॉर्म सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी कर दिए है. जो छात्र सीयूईटी 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सीयूईटी की ऑफिसियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर अपना आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया 7 अप्रैल 2022 को रात 11 बजे शुरू हो गई है. परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि 7 मई 2022 से पहले आवेदन करें. यूजीसी द्वारा सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2022-23 से यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी 2022 प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीयूईटी 2022 पंजीकरण, परीक्षा तिथियां, सिलेबस, पेपर पैटर्न और अन्य जानकारी नीचे दी गई है.

सीयूईटी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • छात्र सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या cuet.nta.nic.in पर विजिट करें
  • होमपेज पर ‘आवेदन प्रक्रिया’ लिंक पर क्लिक करें
  • आवेदन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें
  • आवेदन फॉर्म में अपना पूरा विवरण दर्ज करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें

सीयूईटी 2022 परीक्षा अवधि
स्लॉट 1 – 3 घंटे और 15 मिनट (195 मिनट)
स्लॉट 2 -3 घंटे और 45 मिनट (225 मिनट)

सीयूईटी 2022 आवेदन भुगतान अंतिम तारीख
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी 2022 के लिए आवेदन शुल्क का जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई 2022 है.

सीयूईटी 2022 योग्यता
दिल्ली विश्वविद्यालय ने मंगलवार को 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश नीति जारी की
कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी 2022 के अंकों के आधार पर योग्यता तय की जाएगी. वीसी ने कहा कि उम्मीदवार सीयूईटी में उन्हीं विषयों में शामिल हो सकेंगे, जो उन्होंने 12वीं में लिए हैं

अंकन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी 2022 में गलत उत्तरों पर नकारात्मक मार्किंग होगी. यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और प्रश्न पैटर्न में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रारूप होगा. सीयूईटी 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें

CUET 2022 Notice
CUET 2022 Registration Link
CUET 2022 Application Form

इस प्रक्कर की अन्य जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट www.mysarkariresult.co.in पर विजिट करें

KVS class 2 Admission Registration process from April 08, 2022

Last Modified - April 9, 2022

KVS Admissions 2022: केन्द्रीय विद्यालय (KVS) की कक्षा 2 में एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस 08 अप्रैल, 2022 से शुरू हो गया है. माता-पिता अपने बच्चे का ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in के जरिये 16 अप्रैल, 2022 तक जमा कर सकते है. KVS Admission 2022 कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए लगभग एक सप्ताह तक जारी रहेगा. जिसके बाद मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी.

आवेदन करने से पहले, निम्नलिखित डॉक्‍यूमेंट्स को तैयार रखा जाना चाहिए –

  • बच्चे की स्कैन की गई तस्वीर,
  • जन्म प्रमाण पत्र,
  • कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो),
  • निवास का प्रमाण आदि.
  • एडमिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बच्‍चों को प्राथमिकता के क्रम में एडमिशन दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका इस प्रकार है.

KVS Admission 2022: ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर विजिट करें
  • वेबसाइट पर खुद को रजिस्‍टर करें और लॉगिन कोड प्राप्त करें.
  • इस लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिशन का फॉर्म भरें.
  • फॉर्म जमा करने के बाद, आपके रजिस्‍टर्ड नंबर पर एक यूनीक एप्लिकेशन सबमिशन कोड भेजा जाएगा.
  • एप्लिकेशन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें और एडमिशन के समय जमा करने के लिए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स साथ रखें.

इस प्रक्कर की अन्य जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट www.mysarkariresult.co.in पर विजिट करें

Bihar DElEd 2021-23 Registration Date Issued

Last Modified - March 27, 2022

Bihar DElEd 2021-23 Registration: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DElEd) कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 08 अप्रैल 2022 है. Bihar DElEd 2021-23 रजिस्ट्रेशन की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

इसके लिए आवेदन केवल स्कूल के प्रिंसिपल्स के माध्यम से किए जा सकते हैं. अभ्यर्थियों को फॉर्म भरकर सभी जरूरी दस्तावेज लगाकर स्कूल में ही जमा करना होगा. इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे. जिसके बाद बोर्ड डमी एडमिट कार्ड जारी करेगा. ये एडमिट कार्ड secondary.biharboardonline.com पर 11 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. अगर इनमें कोई गलती हो तो छात्र 11 से 13 अप्रैल के बीच सुधार करवा सकते हैं.

बिहार DElEd कोर्स में दाखिले के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. अगर अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन या फीस पेमेंट से संबंधित कोई समस्या हो रही है तो वह स्कूल बोर्ड की इन हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट का रुख कर सकते है.

#BSEB pic.twitter.com/xnQnWrQJ2h

— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 25, 2022

DU PG Admission 2021 Schedule Released

Last Modified - November 13, 2021

DU PG Admission 2021 Schedule: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. जो छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर डीयू ने पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में योग्यता और प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन जारी शेड्यूल को देख सकते है. दिल्ली यूनिवर्सिटी पीजी की पहली मेरिट लिस्ट की घोषणा 17 नवंबर को की जाएगी. विभाग और कॉलेज 18 से 22 नवंबर के बीच एडमिशन का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे. एडमिशन फीस का भुगतान करने की लास्‍ट डेट 23 नवंबर होगी.

यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से यह जानकारी दी है.

#Admissions2021
Post-graduate schedule released.
Read details here below: pic.twitter.com/En5Y6VVRmH

— University of Delhi (@UnivofDelhi) November 12, 2021

एडमिशन और योग्यता आधारित एडमिशन दोनो के लिए रूल इस प्रकार है

  • परीक्षा में ज्‍यादा नंबर पाने वाले छात्रों को एडमिशन लिस्‍ट में प्राथमिकता दी जाएगी.
  • ग्रेजुएट डिग्री के फाइनल वर्ष में उच्च प्रतिशत वाले छात्र, फिर पिछले वर्ष और इसी तरह.
  • यदि फिर भी टाई रहता है, तो कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में अधिक नंबर वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
  • पहली मेरिट लिस्ट – 17 नवंबर को जारी की जाएगी
  • राउंड 2 – अलॉटमेंट लिस्ट 26 नवंबर को जारी की जाएगी
  • एडमिशन – 27 नवंबर से 30 नवंबर तक किए जाएंगे.
  • फीस भुगतान – लास्‍ट डेट 03 दिसंबर है.
  • तीसरे राउंड की मेरिट – 03 दिसंबर को जारी की जाएगी

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस वर्ष पोस्‍ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए 1,83,815 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है.

आशा है हमारे द्वारा दी गई “DU PG Admission 2021 Schedule“ से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, ऐसी ही जानकारियों हेतु www.mysarkariresult.co.in को बुकमार्क करें।

Primary Sidebar

Recent Posts

  • UPSSSC PET Online Form 2022 June 29, 2022
  • ICF Railway Apprentice Recruitment 2022 Notification June 29, 2022
  • CIL MT Recruitment 2022 Notification June 28, 2022
  • IDBI Bank Specialist Officer Recruitment 2022 June 28, 2022
  • SSC MTS and Havaldar Paper 1 Admit Card 2022 June 27, 2022
  • AHSEC HS Result, Assam Board 12th Result 2022 June 27, 2022
  • CLAT 2022 Answer Key Released June 24, 2022
  • ICMAI CMA Admit Card 2022 Download Link June 23, 2022
  • Rajasthan PTET Admit Card 2022 Download Link June 23, 2022
  • PSEB 10th 12th Result 2022 Released Soon June 23, 2022
  • UPSC IAS / IFS Pre Result 2022 June 23, 2022
  • NTA JEEMAIN Phase I Admit Card 2022 June 23, 2022
  • SSC CHSL 2020 Skill Test Admit Card June 23, 2022
  • NTA CUET UG 2022 Exam Date June 23, 2022
  • Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2022 Notification June 23, 2022

Copyright © 2022