UPSC CAPF Result 2020 Declared: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) 2020 के बुधवार को नतीजे जारी कर दिए. उम्मीदवार जिन्होंने असिस्टेंट कमांडेंट्स की पोस्ट के लिए अप्लाई किया था, वे अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. UPSC ने 210 वैकेंसी के लिए 187 एप्लीकेंट्स की नियुक्ति की है.
यूपीएससी सीएपीएफ रिजल्ट (UPSC CAPF 2020 result) के अनुसार, परीक्षा में जनरल कैटेगरी के 59 एप्लीकेंट्स क्वालिफाई हुए हैं. इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) के 20 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. इसके अलावा, एससी और एसटी कैटेगरी में 35 व 18 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.
गौरतलब है कि 20 दिसंबर, 2020 को UPSC CAPF 2020 की परीक्षा का आयोजन किया गया था. वहीं, 24 दिसंबर, 2021 को इंटरव्यू आयोजित किए गए. जो उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए हैं, वे सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज जैसे- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्सेज, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), इंडो-टिबेटन बॉर्डर पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में असिस्टेंट कमांडेंट्स (ग्रुप-ए) के पद पर नियुक्त किए जाएंगे.
जारी रिजल्ट में बताया गया है कि विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति सरकार द्वारा उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएगी और परीक्षा के नियमों में निहित सभी निर्धारित पात्रता शर्तों / प्रावधानों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों के अधीन और सत्यापन पूरा किया जाएगा.
ऐसे चेक करें यूपीएससी सीएपीएफ 2020 रिजल्ट (UPSC CAPF 2020 Result)
–सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद, यूपीएससी सीएपीएफ 2020 रिजल्ट नोटिफिकेशन का सेक्शन होम पेज पर आपको दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
–अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.
–अब आप स्क्रॉल डाउन करके मेरिट बेस्ड रिजल्ट की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
–भविष्य में उपयोग के लिए आप इस पीडीएफ फाइल को सेव कर लें.
अन्य इसी तरह की परीक्षाओं की जानकारी के लिए हेतु www.mysarkariresult.co.in को बुकमार्क करें