DSSSB TGT Result 2021 @dsssbonline.nic.in: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने TGT लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर संस्कृत पुरुष पद के लिए 05 सितंबर 2021 और TGT प्राकृतिक विज्ञान महिला पदों के लिए 25 से 27 सितंबर 2021 तक आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर OARS मॉड्यूल में अपने अकाउंट में लॉग-इन करके अपने स्कोर चेक कर सकते हैं
DSSSB TGT Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
- स्टेप 1: दिल्ली DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब लेटेस्ट अपडेट सेक्शन पर जाएं और रिजल्ट का लिंक चेक करें.
- स्टेप 3: लिस्ट में से टीजीटी प्राकृतिक विज्ञान और पीजीटी संस्कृत का रिजल्ट देखें.
- स्टेप 4: एक pdf स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 5: जारी रिजल्ट में अपना रोल नंबर चेक कर लें.
टीजीटी प्राकृतिक विज्ञान परीक्षा और टीजीटी संस्कृत पदों के लिए उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को निर्धारित समय यानी 16 दिसंबर से 30 दिसंबर 2021 तक और 21 दिसंबर से 04 जनवरी 2022 तक ई-डोजियर में अपने सभी आवश्यक/ लागू डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर चेक करनी होगी. उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
DSSSB TGT Sanskri Result Check Here
DSSSB TGT Natural Science Result Check Here
अन्य इसी तरह की परीक्षाओं की जानकारी के लिए हेतु www.mysarkariresult.co.in को बुकमार्क करें