GPSC civil service main exam: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) द्वारा 20, 22 और 24 जुलाई को आयोजित सिविल सेवा (कक्षा 1 और 2) मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया वे अपना रिजल्ट GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर चेक कर सकते है.
GPSC main exam result: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- अभ्यर्थी GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं.
- उम्मीदवार अब “civil service (class 1 and 2) main written exam” लिंक पर क्लिक करें.
- अभ्यर्थी मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
- अभ्यर्थी अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है.
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें.
– डायरेक्ट रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए www.mysarkariresult.co.in पर विजिट करें