NIOS 10th, 12th Exam 2022 Registration: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए अप्रैल/मई 2022 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. पिछली परीक्षा में असफल स्टूडेंट्स और नये स्टूडेंट्स 31 जनवरी तक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था या अक्टूबर/नवंबर परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे सार्वजनिक परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर 16 से 31 जनवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन फीस
- थ्योरी पेपर के लिए एग्जाम फीस 250 रुपये प्रति विषय
- प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 120 रुपये प्रति विषय है.
- प्रोसेसिंग चार्ज 50 रुपये भी लगेगा.
- सभी शिक्षार्थी 20 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
- 01 से 10 फरवरी के बीच रजिस्ट्रेशन कराने पर प्रति विषय 100 रुपये विलंब शुल्क के रूप में देना होगा और 10 से 20 फरवरी तक आवेदन करने वालों को 1500 रुपये कंसोलिडेटेड फीस का भुगतान करना होगा.
रजिस्ट्रेशन करने का पूरा तरीका
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- होमपेज पर pdf फाइल में जारी फ्लोचार्ट देखें
- जिसमें कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम रजिस्ट्रेशन की पूरी डिटेल्स दी गई हैं
- एप्लिकेशन फॉर्म 4 सेक्शन में बंटा है
- सभी सेक्शन पूरे भरने के बाद ही रजिस्ट्रेशन पूरा होगा.
- उम्मीदवार जारी दिशानिर्देश देख लें और अपना रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट से पहले पूरा कर लें
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य इसी तरह की परीक्षाओं की जानकारी के लिए हेतु www.mysarkariresult.co.in को बुकमार्क करें