NIOS: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सेकंडरी और सीनियर कोर्सेज के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो छात्र इस परीक्षस में भाग लेना चाहते वे 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट – sdmis.nios.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इस वर्ष NIOS कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा 2022 14 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च, 2022 को समाप्त होने वाली है.
NIOS practical exams hall tickets: कैसे करें डाउनलोड
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in. पर जाएं
- अब ‘Exams & Result’ लिंक पर क्लिक करें
- होम पेज पर जाकर ‘examination’ सेक्शन में जाकर ‘Public exam hall ticket (practical) March 2022’ लिंक पर जाएं
- एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
- NIOS प्रैक्टिकल परीक्षा हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई होगा. अब भविष्य के प्रिंटआउट लेना न भूलें.