कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में क्वालीफाई हुए थे, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड (SSC GD Constable PET and PST Admit Card 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका नीचे देख सकते हैं.
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल सीबीटी भर्ती परीक्षाएं 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं और रिजल्ट 25 मार्च को घोषित किया गया था. इस परीक्षा में कुल 2,85,201 उम्मीदवार पीएसटी और पीईटी राउंड के लिए सिलेक्ट हुए थे. इनमें 31657 महिला उम्मीदवार और 253544 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पीएसटी और पीईटी का आयोजन 18 मई से 09 जून 2022 तक किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा जबकि महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा।
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की कुल 25271 वैकेंसी
इस भर्ती अभियान (SSC GD Constable Recruitment 2021) के माध्यम से BSF, CISF, SSB, ITBP, NIA, SSF और Assam Rifle में जीडी कॉन्स्टेबल के कुल 25271 खाली पद भरे जाएंगे. इनमें महिला उम्मीदवारों के लिए 2847 पद और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 22424 पद शामिल हैं.
SSC GD Constable Admit Card 2022 for PET, PST: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1:सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सर्च करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें-
जरूरी सूचना
ध्यान रहे, उम्मीदवारों को चार हालिया तस्वीरें और कम से कम एक फोटो युक्त पहचान प्रमाण जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, विश्वविद्यालय या कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र, परीक्षा केंद्र में मूल रूप से आयकर पैन कार्ड ले जाना होगा. ऐसा नहीं करने पर उन्हें परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं होगी.
आशा है हमारे द्वारा दी गई फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) का एडमिट कार्ड से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) का एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए www.mysarkariresult.co.in विजिट करें