RRB MI (CEN No 03-2019) Results: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) रेल मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड (MI) कैटेगरी परीक्षा रिजल्ट रेलवे भर्ती बोर्ड ने रीजनल वेबसाइट्स पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में उपस्थित हुए वे अपना रिजल्ट रीजनल वेबसाइट्स के पर विजिट कर देख सकते है. MI परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से किया गया था. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
इन पदों के लिए हुई थी परीक्षा
मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड पदों के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर (हिन्दी व अंग्रेजी), स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट, हेड कुक व कुक, फोटोग्राफर, फिजिकल ट्रेन (पुरुष व महिला), लैब्रोटरी असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, केमिस्ट, फिंग प्रिंट एक्जामनर, सीनियर पब्लीसिटी इंस्पेक्टर व पब्लीसिटी इंस्पेक्टर, असिस्टेंट मिस्ट्रेस (स्कूल), म्यूजिक मिस्ट्रेज और डांस मिस्ट्रेस हैं.
यहां देखें आंसर की
कुछ दिनों पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड (IM) पदों के लिए हुई परीक्षा (CBTकम्प्यूटर आधारित परीक्षा) के ‘आंसर की’ रिस्पॉन्स शीट और प्रश्नपत्र का लिंक एक्टिवेट कर दिया है.
RRB CBT 2020 Answer Key Direct Link
आरआरबी मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड (IM) पोस्ट के तहत कुल 126 रिक्तियों को भरा जाना है। रेलवे आईएम पदों के लिए करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेददन किए थे
यहां डायरेक्ट देखें परिणाम
- RRB, Ahmedabad result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Ajmer result- डायरेक्ट लिंक
- Allahabad result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Bengaluru result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Bhubaneshwar result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Chandigarh result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Chennai result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Guwahati result- डायरेक्ट लिंक
- RRB Kolkata result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Jammu result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Malda result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Muzaffarpur result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Patna result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Ranchi result- डायरेक्ट लिंक
- RRB, Trivandrum result- डायरेक्ट लिंक
उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गई RRB MI (CEN No 03-2019) Results से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, RRB MI (CEN No 03-2019) Results 2022 से जुड़ी अन्य सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए www.mysarkariresult.co.in पर विजिट करें