UPJEE 2022 Answer Key Released By JEECUP: UPJEE 2022 Answer Key Released By JEECUP: उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर पॉलिटेक्निक (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination For Polytechnic) 2022) परीक्षा की आंसर-की
रिलीज कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने युक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, यूपी में आवेदन किया था वे अपनी परीक्षा की आवेदन आंसर-की (JEECUP UPJEE 2022 Answer Key) देख सकते है. ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh) देखने के लिए – jeecup.admissions.nic.in पर विजिट करे
ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeecup.nic.in पर.
यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर Question and Answer Challenge Online Examination UPJEE-2022 लिखा हो. इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा.
अब अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे जो भी क्रेडेंशियल्स मांगे जा रहे हों वे डालें और एंटर करें.
इतना करते ही यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा की आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से आंसर-की चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
बता दें कि यूपीजेईई उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है.
इस आंसर-की पर आधिकारिक वेबसाइट से ही आपत्ति भी की जा सकती है.
इस डायरेक्ट लिंक से भी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.