जानें कब है परीक्षा
लिखित परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर, 2022 को किया जायेगा. स्किल टेस्ट 16 अक्टूबर, 2022 को आयोजित होना है. अभी 18 सितंबर को होनी वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
जानें कैसे डाउनलोड कर एडमिट कार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट apssb.nic.in पर विजिट करें .
- अब एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- “Download Admit Card” against Combined Graduate Level Examination-2022 पर क्लिक करें.
- अपनी लॉगिन डिटेल सबमिट करें.
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 52 पदों पर भर्तियां की जाएगी, जिनमें से 12 यूडीसी (जिला स्थापना) (UDC District Establishment) के पद के लिए हैं, 32 यूडीसी के लिए, और 8 जूनियर इंस्पेक्टर / (Junior Inspector/Auditor of Cooperative Societies (JICS/JACS) के लिए हैं.
0 Comments